होम / Himachal Weather : प्रदेश में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather : प्रदेश में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी के आसार

• LAST UPDATED : January 6, 2023

इंडिया न्यूज, Himachal Weather : हिमाचल में कल से मौसम करवट बदलने वाला है। जी हां, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 दिनों तक मौसम खराब रहने का पूवार्नुमान है। बता दें कि प्रदेश में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की पूरी संभावना बनी है। 12 जनवरी तक मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं मौसम सर्द रहने के कारण लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो चुका है और आने वाले समय में और ठंड बढ़ सकती है।

इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह धूप खिली लेकिन दोपहर के बाद बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि चंबा, लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले भागों में हल्की बर्फबारी, जबकि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में बारिश की संभावना जताई है।

यहां इतना न्यूनतम तापमान

शिमला का न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर माइनस 1.4, भुंतर 1.4, मनाली 0.4, कल्पा 0.0, धर्मशाला 5.4, ऊना 1.4, नाहन 6.9, केलांग माइनस 9.3, पालमपुर 3.0, सोलन माइनस 0.5, मंडी माइनस 0.4, कांगड़ा 2.6, बिलासपुर 2.0, हमीरपुर 0.1, चंबा 1.7, डलहौजी 8.7, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी माइनस 8.5, नारकंडा 2.9, कसौली 7.0, रिकांगपिओ 3.0, सियोबाग 1.5, धौलाकुआं 5.5, बरठीं माइनस 0.1, सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस और पांवटा साहिब 7.0 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Haryana Updates : हिंदुस्तान का आधा धन 100 लोगों के पास : राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : India Corona Update : देशभर में कोरोना के 228 नए मामले

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT