होम / होली के त्यौहार पर जिले में 35 जगह झगड़े के मामले

होली के त्यौहार पर जिले में 35 जगह झगड़े के मामले

• LAST UPDATED : March 30, 2021

गोहाना

होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब शराब पीकर असामाजिक तत्व होली के त्यौहार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, गोहाना में गांव एसपी माजरा, गढ़ी आहुलाना और अन्य गांव से लडाई के मामले सामने आए हैं.बता दें कई मामले शराब पीकर झगडे के रहे तो कई घरेलु हिंसा के. साथ ही शराब पीकर गाड़ी एक्सीडेंट के मामले भी सामने आए हैं. सभी घायलों को गोहाना के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया, उसके बाद गंभीर हालत के मरीजों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।

दो दर्जन से ज्यादा लड़ाई झगड़े एक्सीडेंट घरेलू झगड़े के मामले आ चुके हैं

डॉक्टर सांगवान ने बताया कि अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लड़ाई झगड़े एक्सीडेंट घरेलू झगड़े के मामले आ चुके हैं, इससे अलग भी मामले आए हैं. लगभग 30 से 35 मामले लड़ाई झगड़े नागरिक हॉस्पिटल में जिनकी हल्की-फुल्की चोटें हैं, उनको इलाज कर दिया गया है. ज्यादा गंभीर चोट होने के कारण उनको महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर और रोहतक पीजीआई के लिए रेफर किया गया है. ज्यादातर मामलों में सभी लोग होली त्यौहार में मनोरंजन के चलते शराब पी और शराब हुड़दंग का कारण बनी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT