होम / Rishabh Pant’s knee Surgery : ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी

Rishabh Pant’s knee Surgery : ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी

• LAST UPDATED : January 7, 2023

इंडिया न्यूज, Mumbai (Rishabh Pant’s knee Surgery) : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुंबई अस्पताल में घुटने की सफल सर्जरी हुई है। क्रिकेटर अब मेडिकल टीम की निगरानी में है और तेजी से रिकवर हो रहा है। पंत को बुधवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लाया गया था। मालूम रहे कि पंत 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि पंत अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में रहेंगे। बयान में कहा गया है, बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि पंत दिल्ली से अपनी मर्सिडीज कार से रुड़की लौट रहे थे कि रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Haryana Updates : राहुल गांधी की यात्रा का आज दूसरा दिन, करनाल में उमड़ा जन सैलाब

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Haryana Updates : हिंदुस्तान का आधा धन 100 लोगों के पास : राहुल गांधी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox