होम / 5 Died in Rajasthan : राजस्थान में दो परिवारों के लिए काल बनी अंगीठी

5 Died in Rajasthan : राजस्थान में दो परिवारों के लिए काल बनी अंगीठी

• LAST UPDATED : January 9, 2023

चूरू में दम घुटने से 3 की मौत, बीकानेर में दंपति की गई जान

इंडिया न्यूज, चूरू/बीकानेर (5 Died in Rajasthan) : उत्तर भारत में जहां सर्दी अपने चरम पर है वहीं राजस्थान में सर्दी पूरा कहर बरपा रही है। ज्यादात्तर स्थानों का पारा शुन्य के आसपास बना हुआ है। लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। बहुत सारे लोग सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला रहे हैं। ऐसा ही उपाय प्रदेश के दो परिवारों के लिए जानलेवा साबित हुआ।

तीन की मौत, 6 साल का मासूम किस्मत से बचा

प्रदेश के जिले चूरू में एक परिवार ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई। यह घटना चूरू के रतनगढ़ में सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गौरीसर गांव निवासी अमरचंद प्रजापत की पत्नी सोना देवी ( (58), बहू गायत्री देवी (36) पत्नी राजकुमार, पोती तेजस्विनी (3) और 3 महीने का पोता खुशीलाल एक कमरे में सो रहे थे।

सुबह जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो नहीं खुला। अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद वह दरवाजा तोड़कर कमरे में गया तो उसकी पत्नी, पुत्रवधु और पोती की मौत हो गई थी। जबकि तीन माह का मासूम रो रहा था।

बीकानेर में पति-पत्नी की मौत

राज्य में दूसरा मामला बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र का है। यहां करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले अनिल (40) और पूर्णिमा (36) भी रात को अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह जब देखा तो दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Terrorist attack in Pakistan : आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: