होम / 5 Died in Sangrur : संगरूर में दम घुटने से 5 प्रवासी मज़दूरों की मौत

5 Died in Sangrur : संगरूर में दम घुटने से 5 प्रवासी मज़दूरों की मौत

• LAST UPDATED : January 9, 2023

इंडिया न्यूज़, संगरूर /सुनाम ऊधम सिंह वाला (5 Died in Sangrur) : पंजाब के संगरूर जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए रात को अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार सभी मज़दूर बिहार के बेगूसराय ज़िले से संबंधित बताए जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रविवार की रात को क़रीब दस बजे शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र शैलर में ही बने एक ही कमरे में सो गए।

सर्दी से बचने के लिए इन्होंने अंगीठी जला ली। सोमवार सुबह को काम पर नहीं आते देख लेबर ठेकेदार ने मज़दूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाज़ा खटखटाया । दरवाज़ा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी । इसके बाद दरवाज़ा तोड़ा गया तो सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा और अमंत कुमार मृत अवस्था में पाए गए । जबकि शिवरूद्र की सास चल रही थी । शिवरूद्र को तुरंत सुनाम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसएचओ मनप्रीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते कहा कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है ।

ये भी पढ़ें : Terrorist attack in Pakistan : आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox