इंडिया न्यूज,(Benefits of Mulberry): प्रकृति में पाई जाने वाली हर चीज गुणों से भरी होती है। खासकर फलों में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कई बड़ी बीमारियों में भी फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हीं फलों में से एक है शहतूत, जिसमें गुणों का खजाना है, यह न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, इसका स्वाद अंगूर जैसा होता है, यह फल विटामिन का अच्छा स्रोत है। जानते है इसके फायदों के बारे में।
शहतूत मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण है। जिन लोगों को टाइप टू डायबिटीज होने का खतरा होता है, उन्हें शहतूत का सेवन करना चाहिए। यह शरीर के ब्लड शुगर लेवल को हेल्दी रेंज में रखने का काम करता है।
शहतूत हमारी आंखों की रोशनी के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जिसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। यह मोतियाबिंद जैसी बीमारी में बहुत फायदेमंद साबित होता है।
इसमें विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, ऐसे में यह रोग से लड़ने में हमारी मदद करता है और इम्यूनिटी को भी बढ़ावा देता है।
शहतूत में विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो सर्दी और जुकाम जैसे लक्षणों को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Happy Lohri 2023 Wishes: इन खास मैसेज से अपनों को दें लोहड़ी की बधाई