होम / Covid 19 Update: कोरोना महामारी का दी एंड नहीं ?

Covid 19 Update: कोरोना महामारी का दी एंड नहीं ?

• LAST UPDATED : March 31, 2021

करनाल/केसी आर्या

करनाल में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिले में पिछले 24 घंटे में 80  Covid 19  पॉजिटिव मामले आये सामने आए हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों पर कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन Contenment Zone करने के बारे में लिखा गया है.बता दें स्वास्थ्य विभाग Health department की ओर से जिला प्रशासन को 2 गांव समेत 6 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाये जाने के लिए भी लिखा गया है. जिसकी जानकारी सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने दी है।

covid case increase in karnal

Covid 19 मामले में टेस्ट के लिए सैंपल 2 लाख 65 हजार 098

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 265098 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 248513 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. और 14275 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 170 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 1319 साथ ही एक्टिव हैं. 12786 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिला में मंगलवार को 80 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 158 Covid 19 के मरीज ठीक भी हुए हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT