HTML tutorial
होम / Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, कराएं उन्हें स्पेशल फील

Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, कराएं उन्हें स्पेशल फील

• LAST UPDATED : January 13, 2023

इंडिया न्यूज,(Makar Sankranti 2023 Wishes): मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इसे पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं अर्थात सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं। इस दिन के बाद से दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। मकर संक्रांति पर शुभ मुहूर्त में स्नान और दान करने की परंपरा है साथ ही सूर्य को चावल की दलिया, गुड़, तिल का भोग लगाकर उसका भोग और दान किया जाता है।

लोग मकर संक्रांति पर खुले आसमान में पतंग उड़ाते हैं और एक दूसरे को तिल से बनी मिठाइयां बांटकर इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजें और उन्हें स्पेशल फील कराएं।

खिले-खिले चावल, उड़द की दाल,
घी की खुशबू, आम का अचार,
दही बड़े की महक और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार

इस साल की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची
इसी कामना वाली है मकर संक्राति

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

सूर्य की राशि बदलेगी
कुछ का नसीब बदलेगा
यह साल का पहला पर्व होगा
जो खुशियों से भरा होगा

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की

यह भी पढ़ें : Beautiful Places in Banaras: बनारस घूमने जा रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों की सैर जरूर करें

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT
we women want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox