इंडिया न्यूज,(Sunil Holkar passed away): टीवी के जाने माने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर सुनील होल्कर का निधन हो गया है। उन्होंने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सुनील होल्कर के निधन से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। सुनील मशहूर टीवी सीरियल्स के अलावा कई मराठी हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सुनील का आखिरी काम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘गोश्त एक पैठनिची’ में था। वह पिछले कुछ दिनों से सोरायसिस से पीड़ित थे। उसका इलाज भी किया जा रहा है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक्टर के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री और मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक है।
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सुनील होल्कर के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कहानीकार भी थे। उन्होंने ‘तारक मेहता..’, ‘मैडम सर’, मिस्टर योगी’ सीरियल में काम किया है।
सीरियल और फिल्मों के साथ-साथ सुनील होल्कर ने भी मंच की शोभा बढ़ाई है। उन्होंने 12 साल से ज्यादा समय तक थिएटर में काम किया है। ड्रामा, सीरियल और फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने वेब सीरीज ‘भूतातेल्ले’ में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘गोश्त एक पैठनिची’ के साथ मशहूर फिल्म ‘मोरया’ में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma Virat Kohli Photo: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ बीच पर शर्टलेस होकर ब्रेकफास्ट करते दिखे