होम / Bullet Motocycle fine : तेज आवाज वाली बुलेट के धड़ाधड़ चालान !

Bullet Motocycle fine : तेज आवाज वाली बुलेट के धड़ाधड़ चालान !

• LAST UPDATED : March 31, 2021

संबंधित खबरें

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

फरीदाबाद बुलेट के पटाखे छोड़ने और मॉडिफाई करके चलाने वाले लोगों का चालान काटा जाएगा, एसे लोगों के खिलाफ फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस(traffic police) ने पुलिस कमिश्नर(police commissioner) के आदेश पर बुलट (Bullet Motorcycle fine) जगह-जगह चालान(traffic fine) काटने का काम शुरू कर दिया है।

चौराहे पर चालान काटे जा रहे हैं

Bullet Motorcycle fine केवल पटाखे जैसी आवाज पर ही कटेगा चालान

फरीदाबाद ट्रफिक पुलिस के एएसआई(A.S.I.) आनंद शर्मा का कहना है, कि पुलिस कमिश्नर(police commissioner) आदेश पर बुलेट में पटाखे छोड़ने वाले लोगों के चौराहे पर चालान काटे जा रहे हैं, यह अभियान पुलिस कमिश्नर के आदेश पर किया जा रहा है. और इसे लगातार चलाया जाएगा, आनंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने तिगांव पुल चौक पर एसे बुलेट के चालकों के चालान काट रहे हैं. बुलेट से पटाखे छोड़ने वाले लोगों का अब तक करीब 10 बुलेट(Bullet Motorcycle fine) का चलान कर चुके हैं, इसके साथ जिस दुकान पर बुलेट मॉडिफाई (Bike Modifie) होती है. ऐसे दुकानदारों का भी चलान काटने की तैयारी की जारी है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT