इंडिया न्यूज,(Pathan trailer shown on Burj Khalifa): बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों दुबई में मौजूद हैं। जहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के जबरदस्त प्रमोशन में लगे हुए हैं पहले इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ‘पठान’ नजर आए। अब देर रात बुर्ज खलीफा पर दिखाए गए ‘पठान’ के ट्रेलर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इस दौरान शाहरुख खान ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है।
Pathaan on 🔝, literally!#PathaanTraileronBurjKhalifa
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/uGoSpqo03M
— Yash Raj Films (@yrf) January 14, 2023
मकर संक्रांति के दिन दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर दिखाया गया। इस मौके के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुर्ज खलीफा पर दिखाए जा रहे ‘पठान’ के इस शानदार ट्रेलर का शाहरुख खुद लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बाद अपने सिग्नेचर पोज आर्म्स को हवा में लहराकर किंग खान फैन्स की धड़कनों को बढ़ा रहे हैं।
इतना ही नहीं, बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही शाहरुख खान ने वहां जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दी है। जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ‘पठान’ के गाने ‘झूम जो पठान’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इन लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
When Pathaan took over the tallest building in the world 💥 #PathaanTrailerOnBurjKhalifa pic.twitter.com/ze58IcSvUJ
— Yash Raj Films (@yrf) January 14, 2023
दुबई में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद भी मौजूद हैं। जिसकी झलक ILT20 टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख के साथ नजर आई थी। फिल्म ‘पठान’ के लिए शाहरुख खान के इस जबरदस्त प्रमोशन की तारीफ की जा रही है। मालूम हो कि किंग खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें : Selfiee Motion Poster Release: फिल्म ‘सेल्फी का मोशन पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म