होम / 6 New Record for Rohit Sharma : तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने से चूके, फिर भी 6 रिकॉर्ड बना गए ‘हिटमैन’

6 New Record for Rohit Sharma : तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने से चूके, फिर भी 6 रिकॉर्ड बना गए ‘हिटमैन’

• LAST UPDATED : January 16, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (6 New Record for Rohit Sharma) : भारत की श्रीलंका के साथ तीन एक दिवसीय मैच की सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 317 रन से हराते हुए एक बड़ी जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीतते हुए श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया।

इस सीरीज में जहां विराट कोहली के बल्ले से दो शतक आए वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक भी शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए। इस सीरीज में राहित ने क्रमश 83, 17 और 42 रन की पारी खेली लेकिन तीसरे मैच में 42 रन की पारी खेलने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने एक-दो नहीं बल्कि 6 रिकॉर्ड अपने नाम किए।

सचिन से आगे निकले रोहित

कप्तान के रूप में कम से कम 20 वनडे पारियों के बाद रन बनाने के मामले में हिटमैन ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदूलकर को पछाड़ दिया है। रोहित ने अपने वनडे करियर (बतौर कप्तान) 892 रन हो गए हैं। शुरुआती 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान की लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

भारत की जीत में 12 हजार से ज्यादा रन का योगदान

भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन का योगदान करने के मामले में रोहित शर्मा नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। रोहित ने टी-20, वनडे और टेस्ट मैच (तीनों फार्मेट) में भारत की जीत में 12041 रन का योगदान दिया है। उनसे आगे विराट कोहली 16,119 और सचिन तेंदुलकर ने 17,113 रन टीम की जीत में बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 238 वनडे मैचों में 9596 रन बना लिए हैं। सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले प्लेयर में रोहित 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा। एबी ने 228 वनडे में 9577 रन बनाए थे।

भारत में सबसे तेज 7000 रन

तीसरे वनडे में 42 रन की छोटी सी पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भारतीय सरजमीं पर तीनों फॉर्मेट में कुल 7009 रन हो गए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 149 मैच की 157 पारियों में पार किया है। वह वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ कर ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बने। उनसे आगे विराट कोहली ने 148 और सचिन तेंदुलकर ने 146 पारियों में ऐसा किया था।

सलामी बल्लेबाज के रूप में 150 वनडे

रोहित शर्मा की जब भारतीय टीम में एंट्री हुई थी तो वे बतौर मध्यमक्रम बल्लेबाज मैदान में उतरते थे। बाद में उन्हें टीम में आॅपनिंग का मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद रोहित के बतौर सलामी बल्लेबाज 150 वनडे मैच पूरे हो गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनड़े मैच में रोहित शर्मा ने अपनी 42 रन की पारी में तीन छक्के लगाए। ऐसा करते ही रोहित शर्मा के श्रीलंका के खिलाफ 45 वनडे छक्के पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। धोनी के भी 45 छक्के हैं। धोनी के बाद भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 30 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : भारत के लिए बूस्ट का काम करेगी श्रीलंका पर धमाकेदार जीत

यह भी पढ़ें : Women Under -19 World Cup : अंडर-19 महिला विश्व कप का आगाज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox