इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Rishabh Pant Latest Health Update): पिछले दिनों दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत एक बड़े सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में पंत की कलाई, टखने और घुटने पर गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद से पंत अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। भारतीय टीम के इस धाड़क बैटर के घुटने की एक सर्जरी पिछले दिनों मुंबई में हुई थी।
पंत का उपचार कर रहे चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार पंत की लिगामेंट रि-कंस्ट्रक्शन सर्जरी सफल रही थी। अब करीब डेढ़ माह बाद उनकी एक और सर्जरी होनी है। जिसके चलते पंत को अभी कई माह तक बेड पर रहना पड़ सकता है।
पंत की भारतीय टीम में वापसी पर बयान देते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंत की इंजरी बहुत ज्यादा गंभीर हैं। उन्हें अभी कई सर्जरी करवानी पड़ सकती हैं। इसके साथ ही पंत कम से कम 18 माह तक मैदान से दूर रहेंगे। उसके बाद जब वे पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो आगे के बारे में सोचेंगे।
चिकित्सकों के अनुसार यदि पंत डेढ साल तक मैदान से दूर रहते हैं तो वे स्वाभाविक रूप से बहुत सारे अंतरराष्टÑीय टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से मार्च-अप्रैल में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, अप्रैल-मई में आईपीएल, सितंबर में एशिया कप और फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने से चूके, फिर भी 6 रिकॉर्ड बना गए ‘हिटमैन’
यह भी पढ़ें : भारत के लिए बूस्ट का काम करेगी श्रीलंका पर धमाकेदार जीत