होम / Faridabad Police पाठशाला : पुलिस कमिश्नर ने किया पाठशाला का शुभारंभ

Faridabad Police पाठशाला : पुलिस कमिश्नर ने किया पाठशाला का शुभारंभ

BY: • LAST UPDATED : March 31, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

पुलिस कमिश्नर(police commissinor) ओ.पी सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस पाठशाला Faridabad Police पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ किया. और बोले थाना और चौकी के सभी पुलिसकर्मियों (police) के साथ अनुसंधान की गुणवत्ता, और अधिक सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Faridabad Police पाठशाला कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर सहित एसीपी हेड-क्वार्टर (S.P.headquater) आदर्शदीप सहित , पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस Faridabad Police पाठशाला कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान पुलिसकर्मियों से किसी भी प्रकार के लोगों की सहायता की जाएगी।

इस बारे में अभी सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, इसी के साथ पुलिसकर्मियों को कानूनी सहायता करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे. अनुसंधान पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया, कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है. जिसके लिए अनुसंधान पुलिसकर्मी को क्लेम फॉर्म भरना होता है, ताकि लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिल सके।

अनुसंधान पुलिसकर्मी क्लेम फॉर्म भरने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी. जिससे लोग अपना इलाज बेहतर ढंग से करवा सकेंगे, इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह ने ट्रैफिक एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में लोगों की हर संभव मदद करें।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा कर उसका इलाज कराएं, जिससे उस व्यक्ति की जान बचाई जा सके।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT