होम / Gambling Act : लाखों की नकदी के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार

Gambling Act : लाखों की नकदी के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 1, 2021

संबंधित खबरें

गोहाना/बलराम शर्मा

गोहाना सिटी पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते हुए Gambling Act  में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड्डा रोड पर एक माकन के बहार खाली प्लाट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमें गठित कर रेड की गई. मौके से पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलने Gambling  में गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 17380 रुपये कैश बरामद किये गए हैं. पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ पहले भी गैल्मिंग एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं. पकडे गए युवक सभी गोहाना और गोहाना के आस पास के गांव के रहने वाले है

इसी जगह पर खाली प्लॉट में खेल रहे थे जुआ

Gambling Act  में पहले से मामले दर्ज

जुआरियों का अड़ा

गोहाना सिटी थाना एसएचओ सवित कुमार ने बताया कि आज हमें एक सूचना मिली थी. कुछ लोग चोपड़ा कालोनी के नजदीक गुड्डा रोड़ पर एक प्लॉट में अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने दो टीमों का गठन कर वहां पर रेड मारी तो मौके से 7 लोग जुआ खेलते पाए गए, इन सातों लोगो के खिलाफ एक लाख सत्रह हजार तीन सौ अस्सी रुपये कैश बरामद किए हैं. सभी अलग अलग जगहों से आ कर जुआ खेलने का काम करते थे, इनके खिलाफ पहले भी Gambling Act  और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT