होम / Samsung 5G New Series : एक साथ लॉन्च किए 2 नए 5G स्मार्टफोन

Samsung 5G New Series : एक साथ लॉन्च किए 2 नए 5G स्मार्टफोन

• LAST UPDATED : January 22, 2023

इंडिया न्यूज, Samsung 5G New Series : दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग की हमेशा से ही स्मार्ट फोन बाजार में हमेशा से अलग पहचान रही है। इसके स्मार्ट फोन का अपना अलग क्रेज है। उपभोक्ता हमेशा सैमसंग के नए फोन का मार्केट में आने का इंतजार करता है। सैमसंग ने उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए 5जी सीरीज में दो नए स्मार्ट फोन मार्केट में उतारे हैं। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्ट फोन लोगों को 5जी टेक्नॉलोजी का अलग अनुभव प्रदान करेंगे।

इनमें Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G शामिल हैं। Samsung Galaxy A23 5G को इससे पहले जापान में पेश किया गया है। Samsung ने इन दोनों फोन को लेकर ऑलराउंडर परफॉरमेंस और पैकेज का वादा किया है। इसमें आपको 50MP का दमदार कैमरा और 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी मिलती है। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर इन उपलब्ध करा दिया है। इनमें आपको रैम एक्सपेंशन का भी ऑप्शन मिलता है।

Samsung Galaxy A23 5G और Galaxy A14 5G की कीमत

Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। हैंडसेट लाइट ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Oppo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्ट फोन

Galaxy A14 5G को डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Galaxy A23 5G को सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Galaxy A14 5G के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Galaxy A14 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग मोड भी है।

Galaxy A23 5G में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य तीन लेंस में एक अल्ट्रा वाइड, डेफ्थ और मैक्रों हैं। Galaxy A23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

यह भी पढ़ें : बेनेली और कीवे ने किया अपनी बाइक्स का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर

यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox