होम / Uttar Pradesh Hapud Incident : मासूम बच्चा टब में डूबा, मौत

Uttar Pradesh Hapud Incident : मासूम बच्चा टब में डूबा, मौत

BY: • LAST UPDATED : January 23, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar pradesh Hapud Incident : हापुड़ में एक हादसा हुआ में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब मां फोन पर व्यस्त थी कि इसी दौरान मासूम बच्चा टब में डूब गया। जैसे ही थोड़ी देर बाद मां पहुंची तो टब में बच्चे को देखकर होश उड़ गए। तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत का समाचार मिलते ही मां बेसुद्ध हो गई।

जानकारी के अनुसार धौलाना कस्बे के मोहल्ला काजीवाड़ा में जावेद परिवार के साथ रहता है। उनका डेढ़ वर्ष का बेटा था जिसका नाम अयान था। मां धूप के कारण बच्चे को छत पर नहलाने के लिए ले गई थी। इसी दौरान मायके से फोन आने के कारण मां उसमे व्यस्त हो गई और बाद में जब बच्चे को औंधे मुंह देखा तो होश उड़ गए।

मां की तबीयत बिगड़ी, परिवार चुप

हादसे के बाद से मां दरकशा काफी गुमसुम हो चुकी है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है। हादसे के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल पैदा हो गया है। रिश्तेदार व अन्य लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Big Accident In Rajasthan : सालासर बालाजी जा रहे फतेहाबाद के 5 दोस्तों की हादसे में मौत

यह भी पढ़ें :  Faridabad Crime : पिता ने अपनी बेटी को करंट लगाकर सिगरेट से दागा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT