इंडिया न्यूज,(Basant Panhcami 2023 Wishes): इस साल 26 जनवरी 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा तिरंगे को प्रणाम करने के बाद मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। बसंत पंचमी वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें न तो बहुत अधिक ठंड होती है और न ही बहुत अधिक गर्मी। बसंत पंचमी के खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये भक्ति संदेश, शुभकामनाएं, संदेश, चित्र भेजकर इस पर्व की बधाई दें और मां सरस्वती से सुख-समृद्धि और मधुर वाणी और रिश्तों में मधुरता की प्रार्थना करें।
मन में हरियाली सी आई
फूलों ने जब गंध उड़ाई।
भागी ठंडी देर सवेर
अब ऋतू बसंत है आई।।
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाए।।
होंठों पर मुस्कान सजाकर
मस्ती में रस प्रेम का घोलें
‘दीप’ बसंत सीखाता हमको
न किसी से कड़वा बोलें
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं
हे शारदे माँ, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें : Fukrey 3 First Look Out: फुकरे 3 की रिलीज डेट का ऐलान, फर्स्ट लुक भी आया सामने