होम / Haryana Weather Forecast : प्रदेश में कल और परसों फिर बारिश के आसार

Haryana Weather Forecast : प्रदेश में कल और परसों फिर बारिश के आसार

• LAST UPDATED : January 28, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Weather Forecast : जैसा कि गत दिनों मौसम विभाग का अनुमान था कि 23 से 25 तक बारिश होगी तो उसकी भविष्यवाणी काफी हद तक सही रही। लेकिन अब उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार रात को फिर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिस कारण अनुमान है कि हरियाणा में 29 और 30 जनवरी को बारिश होगी।

वहीं मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी रात को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होगा जिस कारण पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर उत्तर पश्चिमी हवाओं की जगह दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलेंगी।

कल के तापमान पर एक नजर

  1. अम्बाला 7.6
  2. महेंद्रगढ़ 2.1
  3. भिवानी 6.6
  4. हिसार 3.7
  5. सोनीपत 3.7
  6. नूंह 5.9
  7. करनाल 4.2
  8. झज्जर 3.8
  9. कौल, कैथल 4.5
  10. गुरुग्राम 5.8
  11. जींद 6.1
  12. रोहतक 6.0
  13. यमुनानगर 6.5
  14. फतेहाबाद 2.6

ये भी पढ़ें: Republic Day Celebration on Rajpath : हरियाणा की झांकी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव बनी सबके आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें: India Coronavirus Update : भारत में जानिए आज इतने आए केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox