इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (PM Modi Appeal the People): बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों के बीच खाई पैदा की जा रही है। इससे हम सभी देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि देश में लोगों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है और इससे सचेत रहने की जरूरत है।
पीएम ने कहा कि ऐसे प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात कही। बता दें कि बीबीसी ने यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगों को लेकर बनाई है। जिसे बाद में बैन कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है दुनिया की अनेक सभ्यताएं परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं और इस कारण समय के साथ वे समाप्त हो गईं। उन्होंने कहा, भारत को भी सामाजिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से तोड़ने की कई कोशिशें हुर्इं, लेकिन हमारे देश को कोई ताकत खत्म नहीं कर पाई और इसी वजह से हम भारत के हजारों वर्ष पुराने अपने इतिहास, संस्कृति व सभ्यता पर गर्व करते हैं।
दरअसल पीएम मोदी गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित आसींद पहुंचे थे। भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी मंदिर में भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें: India Coronavirus Update : भारत में जानिए आज इतने आए केस