इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Mann ki baat episode 97) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 97वें एपिसोड में देश के नागरिकों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के आदिवासी समाज के बारे में विशेषकर बात की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं में बड़ी संख्या आदिवासी समाज से जुड़े लोगों की है।
उन्होंने कहा, आदिवासी जीवन शहर के जीवन से बिल्कुल अलग है और यह जिंदगी चुनौतीपूर्ण भी है, लेकिन इसके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 2023 का आज पहला एपिसोड और कुल 97वां एपिसोड था।
पीएम ने इस अवसर पर देशवासियों से इन पद्म पुरस्कार विजेताओं के बारे में जानने की भी अपील की। मोदी ने यह भी कहा कि इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों में वे लोग हैं जिन्हें संतूर, बम्हुम, द्वीतारा जैसे हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन फैलाने में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ गुलाम मोहम्मद जाज, मोआ सु-पोंग, री-सिंहबोर कुर्का-लॉन्ग, मुनि-वेंकटप्पा और मंगल कांति राय की चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम, आसमान में छाए बादल
ये भी पढ़ें: देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत : नरेंद्र मोदी