इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Highest interest on FD): जब भी बचत की बात आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम एफडी का गूंजता है। एफडी में निवेश करना जहां सरल है वहीं यह सबसे ज्यादा सुरक्षित भी माना जाता है। वर्तमान में महंगाई को देखते हुए सरकार ने एफडी पर ब्याज दर काफी ज्यादा कम कर दी है। लेकिन फिर भी कई बैंक एफडी पर बहुत आकर्षक बयाज दर मुहैया करवा रहे हैं।
इनमें से एक है कैनरा बैंक। अपनी औपचारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी देते हुए बैंक ने बताया है कि उसकी स्पेशल 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बैंक इस स्कीम के तहत निवेश पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज आॅफर कर रहा है। हाल ही में केनरा बैंक ने दो करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। ये नई दरें 18 जनवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं।
केनरा बैंक ने ट्वीट करके बताया है कि 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 15 लाख से ऊपर की नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक आम लोगों को 400 दिनों की डिपॉजिट पर 7.45 फीसदी की दर से ब्याज आॅफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर 7.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा।
केनरा बैंक 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सात फीसदी की दर से ब्याज आॅफर कर रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तीन साल से अधिक और पांच से काम से कम की अवधि के डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।