सोनीपत/ सन्नी मलिक
सोनीपत में 18 मार्च को हुई गैंगवार मामले में पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है, इस गैंगवार का मुख्य सरगना रामकरण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि अब एक और बदमाश को पुलिस की CIA-2 टीम ने गिरफ्तार किया है।
सोनीपत में हुए गैंगवार मामले में सोनीपत सीआईए 2 को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, सीआईए 2 रोहतक के गिजज़ी निवासी अमित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, बता दें कि सोनीपत में 18 मार्च को कोर्ट परिसर में बदमाश अध्यारोपित ऊपर हरियाणा पुलिसकर्मी महेश ने गोलियां चलाई थी, तो गांव बरोणा में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसके बाप को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था.
इस पूरी वारदात में अजय बिट्टू के घर की रेकी अमित ने की थी. अमित के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने स्कॉर्पियो कार और एक बुलेट प्रूफ जैकेट भी बरामद की है. इसी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. और बुलेट प्रूफ जैकेट बदमाश इसलिए पहनते थे ताकि कोई भी विरोधी गैंग का शूटर उनपर हमला करें तो वह बच निकले, हालांकि कई दिन पहले सोनीपत सीआईए 2 ने इस पूरी वारदात के मुख्य गैंगस्टर रामकरण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. और अब दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है.
इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए 2 इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया, कि गैंगवार मामले में अमित रोहतक निवासी को गिरफ्तार किया है, और उसके कब्जे से एक स्कॉर्पियो कार और एक बुलेट प्रूफ जैकेट भी बरामद की है. आरोपी सोनीपत में हुई गैंगवार में शामिल था, इससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके।