इंडिया न्यूज, (Shiv Shastri Balboa Trailer Release): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की अपकमिंग फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फिल्म में दो लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो अमेरिका में अलग-अलग तरह से मिलते हैं। अनुपम खेर फिल्म में एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, नीना गुप्ता एक छोटा सा बार चलाने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर में अनुपम खेर का बॉक्सिंग के प्रति जुनून साफ नजर आ रहा है। रिटायरमेंट के बाद वह अपने बेटे और पोते के साथ अमेरिका जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से होती है। नीना गुप्ता 8 साल से अमेरिका में हैं और अब भारत वापस जाना चाहती हैं, लेकिन एक चोर पासपोर्ट सहित उनका कीमती सामान चुरा लेता है और वह वहीं फंस जाती है।
फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी ने अहम किरदार निभाया है। अजय वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण किशोर वरिथ ने किया है। शिव शास्त्री बलबोआ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अनुपम खेर और नीना गुप्ता हाल ही में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में नीना ने बोमन ईरानी की पत्नी का रोल प्ले किया था, वहीं अनुपम फिल्म में बोमन और अमिताभ बच्चन के दोस्त के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा अनुपम खेर जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे।