होम / महापंचायत : दलित महापंचायत, आंदोलन में जोड़ा जाएगा दलित समुदाय

महापंचायत : दलित महापंचायत, आंदोलन में जोड़ा जाएगा दलित समुदाय

• LAST UPDATED : April 3, 2021

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान वक्त वक्त पर अपनी रणनीति को सरकार  के सामने रख रहे हैं. आंदोलन को चलाने के लिए किसानों ने मई तक की रणनीति तैयार कर ली है. बता दें वहीं भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन को तेज करने के लिए एक और रणनीति अपनाई है. अब दलित समुदाय को भी आंदोलन के साथ जोड़ने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने भेजा न्यौता

बता दें  दलित समुदाय जुड़ने से आंदोलन में एकता बढ़ेगी और आंदोलनकारियों  की संख्या भी बढ़ेगी..इसके चलते भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद में दलितों और किसानों की महापंचायत बुलाई है, जिससे महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाने के लिए गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया है. किसान नेता गांवों में दलितों के पास पहुंचे और उन्हें भी महापंचायत के लिए न्यौता दिया. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से आंदोलन को तेज करने के लिए, लोगों को जिम्मेदारियां देने की बात भी सामने आई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT