होम / International Surajkund Fair : मेले में उमड़ी देश-विदेश से भारी भीड़

International Surajkund Fair : मेले में उमड़ी देश-विदेश से भारी भीड़

• LAST UPDATED : February 4, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (International Surajkund Fair): फरीदाबाद में 3 फरवरी को 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला शुरू हो चुका है। सूरजकुंड मेले का देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने शुभारंभ किया था और इस मौके पर ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बीन बजाई थी जिसकी वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। यह मेला 19 फरवरी तक चलेगा। मेले की थीम ‘नार्थ ईस्ट रीजन’ के 8 स्टेट पर है और पार्टनर देशों के तौर पर शंघाई को-आॅपरेशन आग्रेनाइजेशन के राष्ट्र हैं। इस मेले में देश के कलाकार-शिल्पकार अपनी लोक कला और संस्कृति को पेश कर रहे हैं। मेले में 45 से ज्यादा देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं।

कई व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

मेले में पर्यटक हरियाणा की बाजरे की रोटी और कढ़ी का भी भरपूर स्वाद चख रहे हैं। इस बार खाने के फूड कोर्ट भी संख्या की बढ़ाई गई है। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आप कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस बार यहां आने वाले टूरिस्ट मणिपुर की चाहाओ खीर और मेघालय की फ्रूटचाट के अलावा त्रिपुरा की भंगुई बिरयानी का स्वाद भी ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Avalanche in Gulmarg : गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में भारी हिमस्खलन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox