इंडिया न्यूज,(Guests reach Jaisalmer at Siddharth-Kiara wedding): सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए निर्माता करण जौहर, अभिनेता शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा कपूर, निर्माता आरती शेट्टी, डिजाइनर और निर्माता शबीना खान आज दोपहर करीब 2 बजे मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से जेलमेर एयरपोर्ट पहुंचे।
करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए सिद्धार्थ को हीरो बनने का चांस दिया था तो करण जौहर शेरशाह, गोविंदा नाम मेरा जैसी फ़िल्मों के जरिए कियारा के साथ कई फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उनके मेन्टर भी माने जाते हैं।
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने कबीर सिंह में पहली बार साथ काम किया था जो एक सुपरहिट फिल्म थी। तभी से शाहिद और कियारा काफी अच्छे दोस्त बन गए और अब ये एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं।
कियारा और शाहिद दोनों को करण जौहर की कॉफी विद करण में भी साथ देखा गया था और दोनों ने एक-दूसरे की गहरी दोस्ती के बारे में खूब बातें की।
प्रोड्यूसर आरती शेट्टी सिद्धार्थ मल्होत्रा की करीबी दोस्त हैं तो डिजाइनर व निर्माता शबीना खान कियारा की करीबी दोस्त हैं। कियारा शबीना द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी काम कर चुकीं हैं।
इसी बीच कियारा की शादी में अंबानी परिवार के शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं। अब जैसलमेर एयरपोर्ट पर अंबानी परिवार को स्पॉट किया गया। ईशा अंबानी कियारा की बेस्ट फ्रेंड हैं इसलिए इस खास दिन उनका आना लाजमी है।