अंबाला/कपिल शर्मा
गृहमंत्री अनिल विज जब भी अंबाला में होते हैं तो वो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हैं… विज जनता दरबार लगाकर अपने और दूसरे महकमों से जुड़ी लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही निपटा देते हैं… जो समस्याएं लंबित रहती हैं, विज की कोशिश होती है उनका जितना जल्दी हो समाधान हो जाए… लंबे वक्त के बाद विज ने PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया… जनता दरबार में गृहमंत्री अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनी…विज के सामने आई ज्यादातर समस्याओं में गृह विभाग यानी कि उनके खुद के महकमें से जुड़ी हुई थी.
लोगों ने पुलिस विभाग को लेकर कई शिकायतें की.. इन शिकायतों के लिए अंबाला से ही नहीं पूरे प्रदेश से लोग विज के जनता दरबार में आए… विज ने कुछ शिकायतों को मौके पर ही निपटाया और कुछ का हल निकालने के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेश दिए… कुछ शिकायतों में निजी झगड़े, तबादले और जमीनी कार्रवाई से जुड़ा मामला सामने आया, जिस पर विज ने कार्रवाई का भरोसा दिया…. अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोग अपनी तकलीफों को लेकर जनता दरबार में आते हैं और हम कोशिश करते हैं कि उनकी समस्याओं का हल हो सक.. विज ने कहा कि कोई भी आदमी अपनी समस्या को लेकर इस दरबार में आ सकता है
जनता दरबार के बाद विज ने कहा कि वैसे भी मैंने सभी जिलों के SP को आदेश दे दिए है कि वो सुबह 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक हर रोज लोगों की समस्याएं सुनेंगे… लोग जिला प्रशासन की ओर से शिकायतों के समाधान पर संतुष्ट ना हो तो मेरे जनता दरबार में आ सकते हैं…
गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर भी रिएक्ट किया… उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर देश की समस्याओं को हल करने के लिए विदेशी ताकतों को जो निमंत्रण दिया है.. उससे लगता है राहुल गांधी दोबारा देश को गुलाम बनाना चाहते हैं…उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच पर सारे देश को ध्यान देना चाहिए.. विज ने कहा कि बड़ी मुश्किल से हमें आजादी मिली है… विदेशी ताकतों को हमने अपने देश से बाहर निकाला है… अब राहुल गांधी उनको निमंत्रण दे रहे हैं, कि हमारे अंदरूनी मामलों में दखल दें, जिसकी किसी हालत में इजाजत नहीं दी जाएगी… विज ने कहा कि देश के हर व्यक्ति, समाजिक संस्था और हर पॉलिटिकल पार्टी को इसकी निंदा करनी चाहिए
लव जिहाद पर बनने वाले कानून को लेकर आ रही कुछ परेशानियों के बारे में भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी… उन्होंने कहा कि LR डिपार्टमेंट ने कुछ धाराओं पर एतराज जताया था… जिसकी हमने एक्सप्लेनेशन दे दी है… विज ने उम्मीद जताई कि जल्द ही मामला क्लियर हो जाएगा और हम ऑर्डिनेंस लाएंगे