इंडिया न्यूज, ढाका (Hindu temples attacked in Bangladesh) : मुस्लिम बहुल आबादी वाले बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। रविवार को मंदिरों को निशाना बनाते हुए यहां रखी 27 मूर्तियों को तोड़ दिया गया। ज्ञात रहे कि पिछले पांच महीने में यह दूसरी बार हुआ है जब हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया।
रविवार को बलियाडांगी उपजिला के ठाकुर गांव में हुई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 9 मूर्तियां सिंदूरपिंडी, 4 कॉलेजपारा और 14 मूर्तियां शहबाजपुर नाथपारा इलाके में टूटी हुई मिली हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने उन मंदिरों को काफी ज्यादा क्षति पहुंचाई है जो सड़क के किनारे थे। उनके अनुसार यह घटना शनिवार रात और रविवार सुबह के बीच हुई है। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि अब हालात सामान्य हैं और उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने मूर्तियों को खंडित करने के बाद तालाब में फेंक दिया। हालांकि मंदिरों पर हुए इस हमले के बाद वहां हिंदू परिवारों में खौफ की स्थिति है।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई शुरू की
ये भी पढ़ें: आज से 11 राज्यों में बायो फ्यूल मिलेगा
ये भी पढ़ें: बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध