इंडिया न्यूज,(Masoor Dal Facial Benefits): कई लोग दाल का इस्तेमाल स्किन केयर में करते हैं। चेहरे पर निखार लाने के लिए सबसे बेहतर है कि आप मसूर की दाल का फेस पैक लगाएं। क्या आप जानते हैं कि दाल का फेस पैक ही नहीं बल्कि फेशियल भी आजमाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जी हां, घर पर ही दाल से फेशियल करके आप मिनटों में अपने चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बना सकती हैं। यह बिल्कुल प्राकृतिक तरीका है।
चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए अक्सर लोग पार्लर में महंगे-महंगे फेशियल करवाते हैं। इनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप घर पर ही मसूर की दाल के फेशियल का इस्तेमाल कर चेहरे पर नेचुरल ग्लो पा सकते हैं। आइए जानते हैं दाल से फेशियल के कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
मसूर की दाल से चेहरे को क्लीन करने के लिए 1 कटोरी मसूर की दाल में कच्चा दूध मिक्स करके दरदरा पीस लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
मसूर की दाल को त्वचा का बेस्ट स्क्रबिंग एजेंट माना जाता है। ऐसे में 2 चम्मच पिसी हुई मसूर की दाल में 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।
मसूर की दाल का फेस पैक बनाने के लिए पिसी हुई मसूर की दाल में 2 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब 10 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। फेशियल के ये सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा पर इंस्टेंट निखार देखने को मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें : Valentine Week 2023 : कल से शुरू है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन कौन सा डे सेलिब्रेट करें