इंडिया न्यूज, (Smriti Irani daughter Shanelle royal wedding tomorrow): केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी शेनेल ईरानी की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से राजस्थान पहुंचीं। जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से नागौर के लिए रवाना हो गईं। दरअसल ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की शादी गुरुवार को 15वीं सदी के खिमसर किले में होगी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे। रेत के टीलों से घिरा खिमसर किला अब बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है।
काफी समय पहले, स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शेनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, ‘अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं। हमारे परिवार में आपका स्वागत है।’ मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था, ‘आपको एक ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा… एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं। भगवान भला करें।’
बता दें, शेनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं और उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही की है। उच्च अध्ययन के लिए शेनेल अमेरिका चली गईं और जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की। शेनेल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। अब वे शादी की बंधन में बंधने जा रही हैं। शेनेल के परिवार ने भी अपनी लाडली बेटी की शादी के लिए राजस्थान को वेन्यू के तौर पर चुना है। लंबे समय से राजस्थान देश और दुनिया में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर होता जा रहा है। वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं- बेटा जोर और बेटी जोइश हैं।
यह भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding : शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ और कियारा, एयरपोर्ट पर हुए सपोर्ट