होम / Kapil Sharma song ‘Alone’ released : कपिल शर्मा का पहला गाना ‘अलोन’ रिलीज, कॉमेडी किंग ने टूटे दिल की कहानी सुनाई

Kapil Sharma song ‘Alone’ released : कपिल शर्मा का पहला गाना ‘अलोन’ रिलीज, कॉमेडी किंग ने टूटे दिल की कहानी सुनाई

• LAST UPDATED : February 9, 2023

इंडिया न्यूज,(Kapil Sharma debut song ‘Alone’ released): कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा का पहला गाना अलोन रिलीज हो गया है। कपिल शर्मा अपने गाने में रोमांस करते और दिल टूटने की कहानी बयां करते नजर आ रहे हैं। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गुरु रंधावा के साथ कपिल के इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं कि इसे करीब 16.5 लाख लोग देख चुके हैं। कपिल के इस नए अंदाज पर फैंस पागल हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ पर क्विक कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। अपने शो के दौरान कपिल अक्सर माइक लेकर गाना गाते नजर आते हैं। कपिल कई बार बता चुके हैं कि वह सिंगर बनना चाहते थे। अब उनकी दिली ख्वाहिश पूरी हो गई है। कपिल का डेब्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है।

इश्क फरमाते नजर आ रहे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा और गुरू रंधावा की जुगलबंदी फैंस को पसंद आ रही है। पहाड़ों की वादियों में योगिता बिहानी के साथ इश्क फरमाते, बाइक राइडिंग करते, रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज करते फिर टूटे दिल की दास्तां बयां करते कपिल नजर आ रहे हैं। गाने की शूटिंग बर्फीले इलाके में हुई है। कपिल इस गाने में रोमांस में डूबे हुए प्रेमी की तरह नजर आ रहे हैं। कपिल और गुरू रंधावा के इस इमोशनल सॉन्ग को सुनकर फैंस कह रहे हैं कपिल सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि ग्रेट सिंगर भी हैं। वहीं गुरू रंधावा की कशिश भरी आवाज की जमकर तारीफ हो रही है। कपिल को डेब्यू सॉन्ग के लिए फैंस बधाई दे रहे हैं।

फैंस कपिल शर्मा और गुरू रंधावा के नए गाने ‘अलोन’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ पर गुरु रंधावा नोरा फतेही के साथ आए हुए थे। अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। गुरू के गाने ‘डांस मेरी रानी’ पर नोरा फतेही ने परफॉर्म किया है।

यह भी पढ़ें : MP Karthik Sharma: विदेश में जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, सांसद कार्तिक शर्मा ने सदन से मांगी थी जानकारी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT