होम / Deramukhi Ram Rahim : बिना मिट्टी की सब्जी के डेरामुखी दे रहा टिप्स, चार रंग की गोभी उगाई

Deramukhi Ram Rahim : बिना मिट्टी की सब्जी के डेरामुखी दे रहा टिप्स, चार रंग की गोभी उगाई

• LAST UPDATED : February 11, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Deramukhi Ram Rahim) : यूपी बरनावा आश्रम में इस समय डेरामुखी रामरहीम अपनी पैरोल का सदुपयोग कर रहा है। वह डेरा प्रेमियों को बिना जमीन के ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने के टिप्स दे रहा है। इस दौरान वह नारियल के बुरादे और पानी से सब्जियां तैयार कर रहा है। डेरामुखी इन सब्जियों को खाने पर खुशी का दावा कर रहा है।

डेरामुखी राम रहीम ने जानकारी देते हुए यह बताया कि एक प्लास्टिक के गिलास में नारियल के बुरादे को गला कर उसमें भरता है। इसके बाद सब्जी की पौधा लगाता है। उसने इस विधि से ब्रोकली और फूल गोभी तैयार की और प्रेमियों को दिखाई। इस दौरान राम रहीम टोकरी में पीली, सफेद, बैंगनी और हरी गोभी हाथ में लिए भी दिखाई दिए। डेरा प्रमुख ने कहा कि रंग बिरंगी गोभी में ब्रोकली है और इसे मैं खेत से तोड़कर लाया हूं। ऑर्गेनिक है, सेहतमंद है और जो भी इसे खाएगा, उसे जरूर खुशी आती है।

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori : कोलकाता में रहने वाले शख्स से ही शादी करेंगी : जया किशोरी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox