होम / Siddharth-Kiara wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जूही चावला ने पहना शरारा, रॉयल लुक में आई नजर

Siddharth-Kiara wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जूही चावला ने पहना शरारा, रॉयल लुक में आई नजर

• LAST UPDATED : February 11, 2023

इंडिया न्यूज,(Juhi Chawla wore sharara at Siddharth-Kiara wedding): कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस कपल ने 7 फरवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। शादी के बाद इस कपल ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन अभी तक प्री-वेडिंग सेरेमनी की कोई फोटो सामने नहीं आई है। इस बीच शाही शादी में शामिल हुए कुछ सितारों की तस्वीरें और लुक्स जरूर चर्चा में हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और पत्नी मीरा कपूर ने सिद्धार्थ-कियारा की शादी से अपने लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके बाद डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपने लुक की तस्वीरें शेयर की थीं और अब सिद्धार्थ-कियारा की शादी से जूही चावला का लुक वायरल हो रहा है।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में जूही चावला ने पहना शरारा

जी हां, जूही चावला भी सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल हुई थीं। इस शादी से अब उन्होंने अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटी कपल की शाही शादी के लिए जूही चावला ने बेहद खूबसूरत जड़ाऊ शरारा चुना था, जिसमें वह बेहद रॉयल लग रही थीं। जूही का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के इस लुक पर यूजर्स खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इससे पहले जूही चावला ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा की शादी के ब्रेकफास्ट की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जिसमें उन्हें देसी खाने का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। जूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। बता दें, जूही का कियारा के परिवार से काफी करीबी रिश्ता है। कियारा के परिवार से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है, जिसके चलते वो इस रॉयल वेडिंग में पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें : Sabudana Khichdi : महाशिवरात्रि के व्रत पर बनाए स्वादिष्ट साबूदाना खिचड़ी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT