होम / Realme New Phone 10 Pro 5G : भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Realme New Phone 10 Pro 5G : भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

BY: • LAST UPDATED : February 12, 2023

इंडिया न्यूज, Realme New Phone 10 Pro 5G : स्मार्ट फोन बाजार में रियलमी का अपना अलग स्थान है। कंपनी अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए बाजार में स्मार्ट फोन लॉन्च करती है। जोकि कम रेट पर धांसू फीचर के साथ लैस होते हैं। इस बार भी कंपनी ने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए नया स्मार्ट फोन बाजार में उतारा है।

रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन Realme 10 Pro 5G के कोकाकोला एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोकाकोला ब्रांड की साझेदारी और उसकी कलर स्कीम के आधार पर इस नए फोन को रेड और ब्लैक डिजाइन में पेश किया है। इस फोन में कुछ ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य किसी भी फोन में आपको नहीं मिलेंगे।

जैसे इस स्मार्टफोन का बैक पैनल कोका-कोला के यूनीक रेड कलर पर तैयार किया गया है जो ब्रांडिंग का कलर है। कैमरों के रिम्स में भी हल्का लाल रंग इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं कैमरे का शटर खुलने पर आपको किसी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल खुलने की आवाज आएगी। हालांकि कई सारे फीचर्स इस एडिशन में दिसंबर में भारत में लॉन्च हुए रियलमी 10 प्रो वाले ही हैं।

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro 5G कोका-कोला एडिशन में आपको रेगुलर रियलमी 10 प्रो वाले स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलेंगे, फर्क है तो सिर्फ डिजाइन में, ऐसे में अगर आप डिजाइन देखकर स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तब तो आपको ये काफी पसंद आएगा लेकिन फीचर्स के मामले में ये पहले जैसा ही है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन को कोका-कला बेवरेज जैसा दिखाने के लिए इसके डिजाइन में बेवरेज जैसे ही चटक रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 10 Pro Coca Cola Edition की कीमत

भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Realme 10 Pro 5G के कोकाकोला एडिशन की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन को 14 फरवरी, 2023 से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A-Series : कंपनी जल्द लॉन्च करेगी ये धांसू फ़ोन

ये भी पढ़ें: Vivo New Series X90 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी ने बाजार में उतारा अनोखा इलेक्ट्रिक वाहन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT