होम / Border-Gavaskar test series 2023 : धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच

Border-Gavaskar test series 2023 : धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच

• LAST UPDATED : February 13, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Border-Gavaskar test series 2023) : वर्तमान में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले जारी किए शेड्यूल में यह धर्मशाला में खेला जाना था। गत दिनों बीसीसीआई की कमेटी ने जब मैदान का अवलोकन किया तो उन्होंने यह फैसला लिया। अब यह मैच एक से पांच मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस बारे में दोनों टीम प्रबंधकों को यह जानकारी दे दी है।

इसलिए लिया गया फैसला

दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे हिमपात और ठंड के चलते धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड की आउट फील्ड को नुकसान पहुंचा है। आउटफील्ड में अभी घास उतना अच्छा नहीं है जितना होना चाहिए। घास को विकसित होने में अभी काफी समय लगेगा। जिससे बीसीसीआई ने इस मैच को दूसरे मैदान पर करवाने का निर्णय लिया है।

भारतीय टीम सीरीज में अभी 1-0 से आगे

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को एक पारी और 132 रन से हरा दिया था। इस मैच में टॉस आस्ट्रेलिया ने जीता था लेकिन पहले बैटिंग करने का निर्णय उनके खिलाफ गया। आस्ट्रÑेलियाई टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने विवश दिखाई दी और दोनों पारियों में क्रमश: 177 और 91 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। इस तरह भारत ने टेस्ट मैच में एक पारी 132 रन से विजय हासिल की।

17 फरवरी से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

इस सीरीज का दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 17 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय पिचों को स्पिनर के लिए मददगार देखते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने अपने एक अन्य बाएं हाथ के स्पिनर को बुलाया है।

यह भी पढ़ें :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox