होम / Almond Cookies Recipe : इस तरह से बनाइए बादाम कुकीज

Almond Cookies Recipe : इस तरह से बनाइए बादाम कुकीज

• LAST UPDATED : February 13, 2023

इंडिया न्यूज़, Almond Cookies Recipe :  अगर आप अपने बच्चों को कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं तो ये टेस्टी बादाम कुकीज आप ट्राई कर सकती हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी होते हैं साथ ही आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं, आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी:-

Almond Cookies Recipe सामग्री :

2 कप मैदा
एक कप बादाम
एक कप मक्खन
एक कप चीनी पाउडर
दो चम्मच दूध
डेढ़ चम्मच बेकिंग पाउडर

विधि :

  • सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट करें।
  • अब एक बर्तन में मैदा छान लें और 10-15 बादाम अलग कर बाकी सारे बादाम दरदरा पीस लें।
  • अलग रखे इन बादामों को आधे घंटे के लिए गुनगुने पानी में डालकर रखें और फिर लंबाई में काट लें।
  • अब एक कढ़ाई में मक्खन डालकर इसे हल्का गर्म करें और फिर इसमें शक्कर डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • इसके बाद मक्खन और चीनी के इस मिश्रण में मैदा डालकर अच्छे से मिलाएं।
    अब इसमें पिसा हुआ बादाम और दूध डालकर मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।
    तैयार किए गए आटे की लोई बनाकर इसे गोल करें और फिर कुकीज की तरह आकार दें।
  • अब कटे हुए बादाम इस पर चिपका दें और सभी कुकीज को बेकिंग ट्रे में रखकर
    15 मिनट तक बेक करें।
  • तैयार है टेस्टी बादाम कुकीज। इसे चाय या कॉफी के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें : Child Care : अगर बच्चों में दिखे ये लक्षण तो समझ लें उन्हें है आपकी देखभाल की ज्यादा जरूरत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT