होम / NIA raids in three states : एनआईए की तीन राज्यों में 60 जगह छापेमारी

NIA raids in three states : एनआईए की तीन राज्यों में 60 जगह छापेमारी

• LAST UPDATED : February 15, 2023

इंडिया न्यूज, कोयंबटूर (NIA raids in three states) : पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट के तार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ रहे हैं। इस मामले में लेकर आज राष्टÑीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाड़ु, केरल और कर्नाटक में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह कार्रवाई उन संदिग्ध लोगों के खिलाफ की जा रही है जिनका संबंध प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से होने का संदेह है। जानकारी के अनुसार अकेले कर्नाटक में 45 ठिकानों पर छापेमारी कि गई है। जानकारी के अनुसार एनआईए को कुछ अहम इनपुट मिले थे जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

कार विस्फोट में मारा गया था आतंकी मुबीन

ज्ञात रहे कि 23अक्टूबर को ब्लास्ट हुआ था। जिसमें इसके मालिक की मौत हो गई थी। जिसकी पहचान मुबीन के तौर पर हुई थी और बाद में जांच के दौरान वह आईएसआईएस का सदस्य पाया गया था। वह पेशे से इंजीनियर था। वह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाला था लेकिन समय से पहले ही उसकी कार में विस्फोट हो गया।

मामले में अबतक 5 लोग गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने उउळश् फुटेज की मदद से पकड़े गए मुबीन के 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी को 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में फायरिंग में 3 की मौत, 5 घायल

ये भी पढ़ें:  अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, तुंरत छोड़ दें रूस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox