इंडिया न्यूज, नालंदा (Police lathicharged in Nalanda): बिहार के नालंदा में कल शाम हनुमान मंदिर के बाहर पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने का समाचार है। हालांकि सरकारी आकड़ों में घायलों की संख्या 12 है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को हनुमान मंदिर में आरती के समय काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित थी।
इस दौरान लोग मंदिर से बाहर सड़क तक लाइनों में लगे हुए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते वहां जाम की स्थिति थी। इसी जाम में पुलिस की गाड़ी फस गई। पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को हटाने का प्रयास किया जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें 12 लोगों को चोटें आई।
हनुमान मंदिर की इस घटना का जब बजरंग दल के सदस्यों को पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आसपास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग लेकर लोगों ने अंबेर चौक को करीब 3 घंटे तक जाम रखा गया।
ये भी पढ़ें: एनआईए की तीन राज्यों में 60 जगह छापेमारी