होम / Live in Partner Murder Case : मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव बेड में छिपाया

Live in Partner Murder Case : मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव बेड में छिपाया

BY: • LAST UPDATED : February 15, 2023

इंडिया न्यूज, Maharashtra (Live in Partner Murder Case) : देशभर में अब प्रेमिका और लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आए दिन मामले सामने आते जा रहे हैं। गत दिनों ही देशभर में जहां श्रद्धा हत्याकांड से सबको दहला दिया था, वहीं नई दिल्ली में ही एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर अपने ढाबे के फ्रिज में लगाने का मामला सामने आया था वहीं अब महाराष्ट्र में एक और मामला सामने आया है जहां लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बाद में उसके शव को बेड में छिपा दिया। आसपास रहने वालों को जब मौहल्ले में दुर्गंध आई तो मामले के बारे में खुलासा हो सका।

नागदा रेलवे स्टेशन से आरोपी को दबोचा

Live in Partner Murder Case

Live in Partner Murder Case

जानकारी के अनुसार घटना नालासोपारा की है जहां लिव इन में रह रहा आरोपी वारदात को अंजाम दे घर का फर्नीचर बेचकर मुंबई से राजस्थान भाग रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी युवक को मध्यप्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन से ही दबोच लिया। जानकारी सामने आई है कि आरोपीहार्दिक शाह और मेघा तोरवी 3 वर्षों से रिलेशनशिप में थे। रविवार को उनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो गुस्से में आकर हार्दिक ने मेघा की हत्या कर डाली। मेघा केरल की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquake Deaths Update : 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT