इंडिया न्यूज, कुपवाड़ा (Encounter in Kupwara): जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। वहीं चौकन्ने बैठे भारतीय सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने में सक्षम हैं। ऐसी ही एक कोशिश पाकिस्तान की तरफ से कल रात की गई जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों एक घुसपैठिये को ढेर करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
आतंकी एलओसी के साथ सटे सैदपोरा इलाके में कल रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना व पुलिस की संयुक्त टीमों ने घुसपैठ करने वाले समूह को रोकने की कोशिश की तभी सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों व आतंकियों के एक ग्रुप के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी मार गिराया।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पिछली रात कुपवाड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड एरिया में घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है । इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने अन्य आतंकियों की खोज में सर्च अभियान चलाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिर के बाहर लिखे भारत व मोदी विरोधी नारे