इंडिया न्यूज,(Trailer of film ‘Shehzada’ shown on Burj Khalifa): बॉलीवुड सुपरस्टार और नेशनल क्रश बन चुके कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। जिसे देखने के लिए कार्तिक भी वहां मौजूद थे। इसका एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “शहजादे जैसा फील हो रहा है।”
इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्तिक की खुशी सातवें आसमान पर है और वो चारो तरफ फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘शहजादे जैसा फील हो रहा है #बुर्ज खलीफ़ा।’ फैंस कार्तिक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये बंदा दुनिया पर राज करेगा।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘यकीन नहीं हो रहा..तुम वहां खड़े हो जहां शाहरुख होते हैं, ऑल द बेस्ट कार्तिक।’
बता दें कि कार्तिक की ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इसके अलावा कार्तिक के पास पाइपलाइन में ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और एक कबीर खान की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
यह भी पढ़ें : Swara Bhasker Wedding : स्वरा भास्कर ने फहद जिरार अहमद की सीक्रेट वेडिंग, कोर्ट मैरिज के पेपर शेयर कर की अनाउंसमेंट