होम / Shehzada OTT Rights : जानिए फिल्म ‘शहजादा’ के कितने में बिके डिजिटल राइट्स

Shehzada OTT Rights : जानिए फिल्म ‘शहजादा’ के कितने में बिके डिजिटल राइट्स

• LAST UPDATED : February 16, 2023

इंडिया न्यूज,(Shehzada OTT Rights): कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘शहजादा’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं, ‘शहजादा’ के टिकटों की प्री-बुकिंग इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स बेचकर अपने बजट का 70% से ज्यादा वसूल कर लिया है।

‘शहजादा’ के म्यूजिक और डिजिटल राइट्स कितने में बिके?

ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के मुताबिक ‘शहजादा’ को 85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। जिसमें 65 करोड़ रुपये प्रोडक्शन की लागत और बाकी 20 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजमेंट पर खर्च किए गए हैं। वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं जबकि ‘शहजादा’ के सैटेलाइट राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। वहीं खबरे है कि ‘शहजादा’ के ओटीटी राइट्स डिजिटल स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। वहीं फिल्म के ओवरसीज राइट्स भी 5 करोड़ रुपये में बिके हैं।

‘शहजादा’ को किन फिल्मों से मिलेगी कड़ी टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ का मार्वल की लेटेस्ट फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया’ से कड़ा मुकाबला होगा। दोनों फिल्में एक ही दिन यानी इस शुक्रवार, 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। किंग खान की यह फिल्म 3 हफ्ते से भी ज्यादा समय से सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैंकुंठपुरमलू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें : ‘Shehzada’ Trailer shown on Burj Khalifa : बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT