होम / नगर परिषद चुनाव : रीना सेठ बनीं 6 महीने के लिए बॉस

नगर परिषद चुनाव : रीना सेठ बनीं 6 महीने के लिए बॉस

• LAST UPDATED : April 7, 2021

सिरसा/अमर ज्यानी

सिरसा  नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर तमाम सियासी अटकलों पर विराम लग गया है.. नगर परिषद चेयरपर्सन के लिए हुए चुनाव में वार्ड-17 से पार्षद रीना सेठी ने चुनावी मैदान में बाजी मारी है… रीना सेठी HLP से पार्षद हैं, जिन्हें चुनावी मुकाबले में 18 वोट मिले हैं… रीना सेठी से मुकाबले में बीजेपी की सुमन बामनिया दो वोटों से पिछड़ गईं.. करीब ढाई साल से खाली सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन के पद पर रीना सेठी नए चेयरपर्सन के तौर पर चुनी गई हैं

 

ढाई महीने से खाली था पद

बता दें कि सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन की सीट महिला के लिए रिज़र्व थी… करीब ढाई साल पहले 01 अगस्त 2018 को बीजेपी के समर्थन से चेयरपर्सन बनी शीला सहगल को पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया था… इसके बाद से चेयरपर्सन का पद खाली था.. नए चेयरपर्सन के तौर पर रीना सेठी का कार्यकाल छह महीने का होगा

नगर परिषद का सियासी समीकरण

हालांकि इसके लिए पिछले साल 11 अगस्त को चुनाव होने थे, लेकिन एक दिन पहले यानी कि 10 अगस्त पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया.. जिसकी वजह से चुनाव नहीं हो पाया… एक बार फिर चेयरपर्सन के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां हैं…नगर परिषद के 31 वार्ड में दस पर बीजेपी, छह वार्ड पर हलोपा, पांच वार्ड पर सेतिया, चार वार्ड पर कांग्रेस, चार पर निर्दलीय और दो वार्ड पर इनेलो पार्षद हैं

सांसद-विधायक ने डाला वोट

नई चेयरपर्सन रीना सेठी का कार्यकाल करीब छह महीने का ही है… चुनाव प्रक्रिया के दौरान 31 वार्डों के पार्षदों के अलावा सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा भी मौजूद रहे… दोनों ने चुनावी मुकाबले में अपना वोट भी डाला

चुनाव से पहले किसानों-पुलिस में धक्का-मुक्की

चेयरपर्सन के चुनाव में वोटिंग के लिए सिरसा से विधायक गोपाल कांडा भी नगर परिषद पहुंचें… लेकिन इस दौरान किसानों ने गोपाल कांडा के पहुंचने पर विरोध शुरू कर दिया… दरअसल किसानों का कहना है कि गोपाल कांडा ने सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया था.. उन्होंने वोटिंग के दौरान किसानों का साथ ना देकर सरकार को समर्थन दिया.. गोपाल कांडा के विरोध के दौरान पुलिस-किसानों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jayant Chaudhary: ऐसी क्या मजबूरी रही जो जयंत चौधरी है चुनावी रेस से दूर, आखिर क्यों नहीं भर रहे चुनावी मैदान में हुंकार
Faridabad Crime: खुदा के घर में भी नहीं रुक रही हैवानियत, मस्जिद के बाथरूम में किया कुछ ऐसा काम, 6 साल का बच्चा बना हवस का शिकार
Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना रोड शो
Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना
Manohar Lal Khattar: हरियाणा में BJP को एक और बड़ा झटका, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने थामा कांग्रेस का दामन
Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox