होम / kuno National Park में चीतों का कुनबा और बढ़ा, लाए गए इतने चीते

kuno National Park में चीतों का कुनबा और बढ़ा, लाए गए इतने चीते

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2023

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (kuno National Park) : दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते शनिवार को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए हैं, जिस कारण पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 तक जा पहुंची है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्रियों ने इन चीतों को बाड़े में रिलीज किया। मालूम रहे कि गत महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीतों को बाड़े में छोड़ा गया था।

सीएम ने चीतों के बाड़े का किया निरीक्षण

चीतों को लाए जाने के दौरान यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह आदि मौजूद रहे। यहां आने के बाद मुख्यमंत्री के साथ तीनों मंत्रियों ने जिप्सी से चीतों के बाड़े का निरीक्षण किया।

12 में से 7 नर व 5 मादा चीते

आपको यह भी जानकारी दे दें कि आज जो यहां चीते लाए गए हैं, उन 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले आए चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं। चीतों का पुनर्वास पर्यटन और रोजगार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : Project Cheetah : भारत को पहले थे मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: