इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Stone pelting at Owaisi’s house) : रविवार शाम को एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली के 36 अशोका रोड पर बने घर पर पथराव करने की घटना सामने आई। हालांकि जिस समय उनके घर पर पथराव किया गया उस समय ओवैसी मौजूद नहीं थे।
वे जयपुर गए हुए थे। उनके घर में काम करने वाले लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। ओवैसी ने दो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं।
इस घटना के बाद ओवैसी ने इस सबकी निंदा करते हुए कहा कि हाई सिक्योरिटी जोन में ऐसी वारदात चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मेरे घर पर इस तरह का हमला हुआ है। ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद यह चौथी बार है जब इस तरह से पथराव किया गया। इसके साथ ही ओवैसी ने ट्विटर पर दो वीडियो भी शेयर किए गए हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दी है और वे मेरे घर जांच करने पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, दो जवान शहीद