होम / Air India : 2.08 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज देगी एअर इंडिया

Air India : 2.08 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज देगी एअर इंडिया

• LAST UPDATED : February 21, 2023

इंडिया न्यूज, Mumbai (Air India Pilot Salary Package) : एअर इंडिया (Air India) अब अपने 470 नए विमानों के लिए हायरिंग शुरू कर चुकी है। जानकारी सामने आई है कि एअर इंडिया ने विभिन्न रैंक में भर्ती करनी शुरू कर दी है। अब एयर इंडिया कुछ रोल्स के लिए सालाना 2 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज आॅफर कर रही है।

17,39,118 रुपए प्रति माह

कंपनी 21,000 डॉलर यानी 17,39,118 रुपए प्रति महीने का भुगतान करेगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर यह 2,08,69,416 रुपए (2.08 करोड़) का सैलरी पैकेज बनेगा। एअर इंडिया की डील के बाद अब इंडियन एविएशन सेक्टर में काफी नौकरियों के अवसर बनेंगे।

टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ने दिया है 470 विमानों का आर्डर

मालूम रहे कि अभी 14 फरवरी को ही टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने ऐलान किया था कि वह बोइंग और एयरबस से टोटल 470 वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी प्लेन खरीदेगी।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की ये है कीमत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT