इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Foreign Minister targeted BBC ) : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्युमेंट्री अभी क्यों रिलीज हुई? 1984 में भी बहुत कुछ हुआ था, उस पर ऐसी डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनाई गई? दिल्ली या भारत में चुनावी साल शुरू हुआ या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन लंदन और न्यूयार्क में जरूर शुरू हो चुका है।
विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के साथ भारत की लगी सीमा पर सेना कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नहीं भेजी है, पीएम मोदी ने भेजी है। इस समय वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अब तक की सबसे बड़ी सेना को तैनात किया गया है। जार्ज सोरोस के बारे में सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि एक कहावत है-वॉर वाई अदर मीन्स, इस पर जरा विचार कीजिएगा। यह एक प्रकार की राजनीति है, जो दूसरे तरीके से की जा रही है। आखिर अचानक से इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई? यह पहले क्यों नहीं हुआ?