होम / Emergency landing of air india plane : एयर इंडिया के विमान की स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency landing of air india plane : एयर इंडिया के विमान की स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग

• LAST UPDATED : February 22, 2023

फ्यूल लीक होना बनी वजय, 300 यात्री थे सवार

इंडिया न्यूज, स्टॉहोम (Emergency landing of air india plane) : बुधवार को एयर इंडिया के विमान की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जिस समय यह लैंडिंग हुई उस समय विमान में 300 यात्री सवार थे। इस फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

दरअसल एयर इंडिया के बोइंग 777-300 एफ फ्लाइट ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। तभी विमान के इंजन-2 से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक हुआ। इस वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा। जिसके बाद विमान को स्टॉकहोम एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंड कराया गया।

समय रहते करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

जानकारी के अनुसार जब विमान के चालक दल को विमान में आ रही तकनीकी खराब का आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत ही इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का फैसला किया। इसी दौरान स्वीडन का स्टॉकहोम हवाई अड्डा सबसे करीब पड़ा और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई। यदि चालक दल फैसला लेने में थोड़ी सी भी देर कर देते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox