होम / River’s New Electric Scooter : फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर चलेगा, कीमत 1.25 लाख रुपए

River’s New Electric Scooter : फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर चलेगा, कीमत 1.25 लाख रुपए

• LAST UPDATED : February 23, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (River’s New Electric Scooter) : भारत में भविष्य की मांग को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट में पेश करने पर फोकस कर रहीं हैं। इस बार आटो एक्स्पो जोकि नोएडा में आयोजित किया गया था में भी लगभग हर कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश किया था।

इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी River ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। ये स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) देगा। इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही चालू है। स्टार्टअप कंपनी को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है। इस स्कूटर का डिजाइन भी कंपनी ने काफी यूनिक बनाया है।

River इंडी का डिजाइन

रिवर इंडी को बाजार में उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में एक दमदार फ्रंट लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल छह इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,20 इंच का फुटबोर्ड और एलईडी टेल लाइट्स भी हैं। यह 14 इंच के ब्लैक मिश्र धातु पहियों पर चलता है।

पॉवरफुल बैटरी, 4 kWh क्षमता

रिवर ने अपने इस ई-स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी बैटरी को 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) मिलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है। इंडी ई-स्कूटर में तीन राइडिंग मोड ईको, राइड और रश मिलेंगे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox